संत कबीर नगर। तहसील व थाना धनघटा क्षेत्र के विकास खण्ड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत भरतपुरा (कठवातिया) मे हो रहे बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन धनघटा के विधायक गणेश चंद चौहान ने किया। विधायक गणेश चंद चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मैच का फीता काट कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता मे लगभग दस टीमों ने भाग लिया है जिसके उदघाटन के बाद मैच शुरु किया गया। जिसमे कुसमौल गोरखपुर और कठवातिया संत कबीर नगर के बीच खेला जा रहा है। विधायक ने खिलाड़ियों से बात कर खेल मैदान को ठीक बनवाने और सोलर लाइट लगवाने के लिए कहा भरतपूरा के प्रधान प्रतिनिधि पप्पू चौहान से कहा की ब्लॉक पर जाकर अधिकारी से बात कर हमे अवगत कराए साथ ही हम भी बीडीओ से बात कर खेल मैदान बनाया जाय। विधायक के साथ रंजीत चौहान, पप्पू चौहान, शिवम अग्रहरी, पिंटू यादव, शिवम चौहान, सुभाष, रामचंदर गोस्वामी के साथ तमाम खिलाड़ी मौजुद रहे। धनघटा, प्रमोद कुमार 151166289