यूपी प्रतापगढ़। जहां हादसे के बाद शराब तस्करी का खुलासा हो गया, ताजा मामला कुंडा कोतवाली के पुराना बाबूगंज का है जहां लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर दो ट्रक के बीच बीती रात भीषण टक्कर हो गई, हादसे में चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक पर लदे शराब को देखा तो उसके होश उड़ गए, दरअसल अवैध शराब पंजाब से बिहार राज्य जा रही थी, ट्रक कुंडा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई तो ट्रक पर बुरादे के बीच में शराब का जखीरा लदा हुआ था, पुलिस ने 30 लाख कीमत की 420 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए जप्त कर लिया, वही पुलिस ने चालक और खलासी गुरदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया, चालक को हादसे में गंभीर चोटे आई जिसको पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए प्रयागराज भेज दिया। देखे प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोट 151019049
बाइट ----- संजय रॉय (अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ )
20240212152201100642577.mp4
20240212152234745638025.mp4
20240212152326301851574.mp4
20240212152504489773126.mp4