यूपी प्रयागराज। थाना झूंशी के अंतर्गत वार्ड नं 85 धर्मशाला पुरानी जी टी रोड पर चौड़ीकरण का काम लगभग तीन महीने से चल रहा है जिसको प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ठेकेदार ने नाला बनाने के लिए मकान के सामने लगभग सात फीट का गढ्डा खोदकर काम कर रहे हैं, आज एक पांच साल का मासूम अनूज केसरवानी का लड़का कृष्णा केसरवानी अचानक गढ्ढे में गिर गया लोग कुछ समझ पाते तब तक वह मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन में उसको हॉस्पिटल ले जाया गया जिसको डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया लेकिन स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार के प्रति काम धीमी गति से काम कराये जाने का आरोप लगाते हुए कहा आज इनकी लापरवाही का नतीजा है। देखें प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवपति विश्वकर्मा की रिपोर्ट 151150349
20240211190634461677413.mp4