यूपी वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणसी मिटाउन द्वारा आज होटल यथार्थ इन में वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड बांटा गया । मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा पाठक (ACP - दशाश्वमेध कमिश्नरेट, वाराणासी) ने सभी को सम्मानित किया। अलग विधाओं में पारंगत श्री खुर्शीद अहमद (क्रिकेटर) प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया (कार्डियो थेरेसिक सर्जन) श्रीमती नीलू मिश्रा (एथलीट) प्रदीप श्रीवास्तव (पत्रकार) शशांक मिश्रा (पत्रकार) डॉक्टर अभिषेक सिंह (एजुकेशन) विशाल मिश्रा (कथक) डॉक्टर विवेकानंद गुप्ता ( कार्डियलॉजिस्ट) को अंग वस्त्रम तथा सर्टिफिकेट एवं यथार्थ गीता देकर के सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के कन्वीनर आशुतोष द्विवेदी और वीरेंद्र कपूर थे। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक पांडेय ने किया । अध्यक्ष डॉ कुमार आशीष एवं सचिव राकेश पांडेय , हरिमोहन शाह, डॉक्टर के सी गुप्ता, शिवानंद सिंह, राजेश गुप्ता, राजू राय, अनुराग आदि उपस्थित थे । रविंद्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डेली वाराणसी फास्ट न्यूज़ इंडिया 151009219