बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर के समीप तेज रफ्तार कार द्वारा स्कूल जा रहे बाइक सवार छात्रों को रोंद दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव साखनी निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र ताहिर हुसैन उम्र 15 वर्ष और मोहम्मद रजा पुत्र समीर उम्र 14 वर्ष अपने घर से प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर जहांगीराबाद को निकले, तभी रास्ते मे गांव के बाहर चरौरा की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार खलील पुत्र इलियास जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी उसके साथ लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गये। तभी जहांगीराबाद से शादी समारोह के लिए सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आ रहे गांव मोहरसा निवासी कार सवार ने बाइक सवार को तेजी से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक खलील व छात्र मोहम्मद कैफ और मोहम्मद रजा घायल हो गये। कार सवार ड्राइवर सोनू भी इस घटना से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी मे भर्ती कराया। घायलों की स्थिति देखकर के हायर सेंटर बुलंदशहर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रमाकान्त पचौरी ने बताया की उक्त मामले मे कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर आने पर मामले मे कार्यवाही की जाएगी ।