एमपी ग्वालिअर। ओम प्रकाश शिवहरे मामा स्मृति में किये जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट में आज का प्रथम मैच रेडस्टोन बी धौलपुर बनाम खालसा धौलपुर के बीच प्रारंभ हुआ मैच का पहला गोल रेड स्टोन के रमीज ने किया बराबरी का गोल खालसा धौलपुर के आशीष ने किया। मैच का तीसरा गोल रेड स्टोन के वनिध ने किया मैच का चौथा गोल रेड स्टोन के नकुल ने किया मैच का पांचवा गोल रेड स्टोन के रमीज ने किया। स्कोर 5-1 से रेड स्टोन विजय रहा द्वितीय मैच यादव क्लब ग्वालियर बनाम डी एफ ए धौलपुर के मध्य खेला गया टीमों का परिचय धौलपुर डी एफ ए के सचिव गुलमीत मान से कराया गया मैच का पहला गोल सौरव रावत यादय कलय ने किया। मैच का दूसरा गोल यादय क्लब के हिमांशु ने किया। यादव क्लब के प्रयुम्न द्वारा तीसरा गोल किया गया। परिणाम स्वरूप यादय क्लब 3-0 से विजय रह्य तीसरा मैच रेड स्टोन ए धौलपुर बनाम सिटी एफसी ग्वालियर के मध्य हुआ खेल प्रारंभ होने के 5 मिनट बाद ग्वालियर सिटी ने अपना पहला गोल किया उसके 15 मिनट बाद रेड स्टोन ए ने पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल मार कर मैच बराबरी पर ला दिया तथा अंतिम समय में पेनल्टी शूटआउट के दौरान 2-1 से रेड स्टोन ए विजय रहा चौथा मैच आर्यभटट सी बनाम जॉर्जियन के मध्य खेला गया। खेल प्रारंभ होते ही जॉर्जियन ने अपना पहला गोल किया उसके कुछ समय बाद दूसरा गोल किया हाफ टाइम तक जॉर्जियन का स्कोर 3-0 से बढ़त बनाए हुए था। हाफ टाइम के बाद आर्यभट्ट सी के कुश द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला गोल मारा गया परंतु 5-1 से जॉर्जियन विजय रहा।
आर्यभट्ट खेल संस्था द्वारा किए जा रहे टूर्नामेंट मैच के संरक्षक डॉ सतीश सिकरवार विधायक अध्यक्ष बसंत कुमार शर्मा उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह कुशवाह सचिव डॉक्टर रमेश चंद्र अहेलिया सहसचिव नरेंद्र शिवहरे कोषाध्यक्ष महावीर पचौरी संगठन मंत्री राजेंद्र प्रजापति कोच सुरेंद्र पाल अमित पचौरी एवं सौरभ टीम मैनेजर दीपक शर्मा और सदस्य सत्य प्रकाश सिकरवार सोनू रवि आर्य धर्मवीर प्रजापति नरेश आर्य मनोज शिवहरे इस टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित रहे
बाइट-हिमांशु शर्मा
बाइट-महावीर पचौरी कोषाध्यक्ष
20240208214446986164224.mp4
20240208214457208548660.mp4