EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

Covid के नए वैरिएंट का सुपर स्प्रेडर तो नहीं बन रहा महाराष्ट्र? हर 5 में से एक मरीज JN.1 का मरीज
  • 151144426 - JITENDRA PANDEY 0 0
    25 Dec 2023 21:29 PM



भारत में 24 दिसंबर को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए. देश में एक्टिव केस बढ़कर 3742 हो गए हैं केरल में सबसे ज्यादा 128 केस मिले हैं, राज्य में एक्टिव केस 3000 हो गए हैं वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 50 मामले सामने आए हैं चौंकाने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में जो नए केस मिले है  उनमें से हर 5 में से करीब एक केस नए वैरिएंट JN.1 का है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं महाराष्ट्र Covid के नए वैरिएंट का सुपर स्प्रेडर तो नहीं बन रहा है? JN.1 वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट पर आ गई है सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है उधर, WHO ने भी कोरोना संक्रमित देशों को सर्विलांस बढ़ाने की सलाह दी है भारत में इससे पहले 23 दिसंबर को कोरोना के 752 नए केस सामने आए थे यह 21 मई के बाद देश में सबसे ज्यादा केस थे भारत में बढ़ते कोरोना केसों के पीछे JN.1 वैरिएंट को ही मुख्य वजह माना जा रहा है केरल में JN.1 वैरिएंट का पहला केस मिला था केंद्र सरकार ने राज्यों को वायरस के वैरिएंट पर नजर बढ़ाने के लिए सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 50 नए केस मिले इनमें से 9 में JN.1 वैरिएंट की पुष्टि हुई है राज्य में अब तक कोविड के 81,72,135 केस सामने आ चुके हैं

महाराष्ट्र में JN.1 वैरिएंट के अब तक 10 केस मिल चुके हैं इनमें से सबसे ज्यादा ठाणे में 5, पुणे में दो जबकि अकोला, सिंधुदुर्ग और पुणे ग्रामीण में एक-एक केस मिला है JN.1 के जो 10 केस मिले हैं, वे सभी मरीज ठीक हो चुके हैं महाराष्ट्र के मंत्री संजय बनसोडे ने अफसरों से कोरोना को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है उन्होंने सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं और अन्य आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया हैजीतेन्द्र केदार नाथ पाण्डेय एस आई चैनल महाराष्ट्र 151144426



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश