भारत में 24 दिसंबर को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए. देश में एक्टिव केस बढ़कर 3742 हो गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 128 केस मिले हैं, राज्य में एक्टिव केस 3000 हो गए हैं वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 50 मामले सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में जो नए केस मिले है उनमें से हर 5 में से करीब एक केस नए वैरिएंट JN.1 का है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं महाराष्ट्र Covid के नए वैरिएंट का सुपर स्प्रेडर तो नहीं बन रहा है? JN.1 वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट पर आ गई है। सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उधर, WHO ने भी कोरोना संक्रमित देशों को सर्विलांस बढ़ाने की सलाह दी है भारत में इससे पहले 23 दिसंबर को कोरोना के 752 नए केस सामने आए थे। यह 21 मई के बाद देश में सबसे ज्यादा केस थे भारत में बढ़ते कोरोना केसों के पीछे JN.1 वैरिएंट को ही मुख्य वजह माना जा रहा है। केरल में JN.1 वैरिएंट का पहला केस मिला था केंद्र सरकार ने राज्यों को वायरस के वैरिएंट पर नजर बढ़ाने के लिए सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 50 नए केस मिले इनमें से 9 में JN.1 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोविड के 81,72,135 केस सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में JN.1 वैरिएंट के अब तक 10 केस मिल चुके हैं इनमें से सबसे ज्यादा ठाणे में 5, पुणे में दो जबकि अकोला, सिंधुदुर्ग और पुणे ग्रामीण में एक-एक केस मिला है। JN.1 के जो 10 केस मिले हैं, वे सभी मरीज ठीक हो चुके हैं महाराष्ट्र के मंत्री संजय बनसोडे ने अफसरों से कोरोना को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं और अन्य आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। जीतेन्द्र केदार नाथ पाण्डेय एस आई चैनल महाराष्ट्र 151144426