ज्योतिष शास्त्र में वास्तु का काफी महत्व माना जाता है. वास्तु आपके जीवन को खुशहाल बना सकता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं को काफी अधिक महत्व दिया जाता है. ऐसा कहा जाता हैं कि घर में रखी हर चीज की एक अपनी अलग ऊर्जा होती है. इसलिए अगर सभी चीजों को घर में सही दिशा में रख दें तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. अगर वहीं कुछ गलतियां की जाए तो घर में वास्तु दोष बन जाता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलने लगती है और यक्ति का जीवन कष्टमय हो जाता है. वास्तु शास्त्र में दिशा को लेकर कई अहम नियम बताए गए हैं, जिसे अपने से धन लाभ, तरक्की, सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं दिशा से जुड़े वास्तु नियम और उपाय
सूर्यदेव की फोटो
सभी लोग यह जानते हैं कि सूरज पूर्व से उगता है. इसलिए पूर्व में सूर्यदेव की फोटो लगाने से घर में खुशहाली आती है. इससे व्यक्ति तरक्की की सीढ़ी चढ़ने लगता है और इसी के साथ-साथ घर में धन-धन्य की कमी भी नहीं रहती है.
खिड़कियां और दरवाजे
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में एक खिड़की या फिर दरवाजा का होना काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसा कहा जाता हैं कि घर की पूर्व दिशा में दरवाजा या फिर खिड़की के होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसी कारण घर में सुख-शांति बनी रहती है.
खुशबूदार फूल
घर की पूर्व दिशा में खुशबूदार फूलों के पौधे रखना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता हैं कि घर की पूर्व दिशा में खुशबूदार पौधों को रखने से मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है और घर में धन की भी कोई कमी नहीं रहती है.
स्टडी टेबल
घर की पूर्व दिशा में बच्चों की स्टडी टेवल को रखना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है और एकाग्रता बढ़ती है. ऐसा करने से बच्चों का मन काफी शांत रहता है, जिस वजह से उन्हें सफलता भी प्राप्त होती है.
काम बनेंगे
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति अपनी दिन की शुरुआत पूर्व दिशा से करता है तो उस व्यक्ति को दिनभर ऊर्जा प्राप्त होती रहती है. आपका मन भी काफी उत्साहित रहता है और काम पर भी फोकस बना रहता है.
