घर में पौधे लगाना काफी अच्छा माना जाता है. पौधे लगाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और नेगेटिविटी दूर होती है. वास्तु शास्त्र में पौधे से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. अगर कुछ पौधों को वास्तु शास्त्र के मुताबिक न लगाया जाए तो घर में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं और साथ में आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको 3 पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए वरना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
1. तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी शुभ माना जाता है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है और रोज इस पौधे की पूजा करनी चाहिए. भूलकर भी आपको तुलसी का पौधा दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
2. मनी प्लांट
हिंदू धर्म में मनी प्लांट को भी काफी अच्छा माना जाता है. अधिकतर घरों में मनी प्लांट देखने को मिल जाता है. अगर इस पौधे से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन नहीं किया जाए तो काफी परेशानियां हो सकती हैं. दक्षिण दिशा में मनी प्लांट लगाने से बचना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी देखने पड़ सकती है. इस पौधे को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं
3. केले का पौधा
केले का पौधा ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व रखता है. भूलकर भी इस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को दक्षिण में भी नहीं लगाना चाहिए. केले का पौधा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
