फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल सिरमौर। जिले के ट्रांसगिरि के हाटी समुदाय के लोगों ने नाहन में आक्रोश रैली निकाली। इससे पहले समुदाय के लोग बड़ी संख्या में ऐतिहासिक चौगान मैदान में एकत्रित हुए, जहां वक्ताओं ने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। हाटियों ने कहा कि प्रदेश सरकार एसटी अधिनियम को लागू नहीं कर रही। इस मामले को सरकार जानबूझ कर लटका रही है। इस कारण युवाओं को उच्च न्यायालय जाकर एसटी प्रमाण पत्र बनवाने पड़ रहे हैं। इसके बाद समुदाय के लोगों ने चौगान से उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को हाटी विधेयक को लागू करने की मांग की जाएगी, ताकि हाटी समुदाय के युवाओं के एसटी प्रमाण पत्र बन सकें। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग शामिल हुए। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
