फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल कुल्लू। जिले की सैंज घाटी को जोड़ने वाला लारजी-सैंज मार्ग पहाड़ी दरकने से यातायात के लिए बंद हो गया है। संपागनी नामक जगह पर मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे अचानक पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है। इससे निगम की बसों के साथ कई वाहन फंस गए। सड़क के अवरूद्ध होने से आम लोगों के साथ सैंज स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग बंजार की टीम ने सड़क से पत्थरों व मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
