पाकिस्तान-भारत का माहौल खराब करने के मकसद से आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजने से बाज नहीं आ रहा है पर सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस की सख्त कार्रवाई पाकिस्तानी मंसूबों को कामयाब होने से रोकने में अहम भूमिका निभा रही है। इसका एक ताजा मिसाल उस समय मिली जब जिले के अंतर्गत आती भारत-पाकिस्तान सरहद के पास ड्रोन के जरिए पहुंची 305 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डी.एस.पी. सब-डिवीजन भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा सैक्टर अमरकोट के अंतर्गत आती बीओपी पालोपति के जरिए भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, इस संबंध में बी.एस.एफ की 103 बटालियन और थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान निर्मल सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी राजोके के खेतों में ड्रोन से गिराई गई 330 ग्राम वजनी प्लास्टिक की बोतल को बरामद किया गया, जिसमें 305 हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि यह हेरोइन अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब ढाई किलोमीटर दूर बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले संबंधी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना खालड़ा में मामला दर्ज करते हिए ड्रोन की तलाश शुरू कर दी गई है।
