फाजिल्का रोड पर गत दिन एक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई और कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार चालक के रिश्तेदार ने बताया कि कार चालक अमृतसर जा रहा था, जिसने गंगानगर जाना था पर रास्ते में यह हादसा हो गया। इस टक्कर में कार का काफी नुक्सान हो गया और उसके भाई को काफी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए गंगानगर भेजा गया है। वहीं जब इस हादसे को लेकर ट्रक ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि उसका ट्रक कल से सड़क पर खराब खड़ा है। सुबह वह ट्रक में सो रहा था तभी पीछे से आ रही एक कार अचानक उसके ट्रक से टकरा गई। इस दौरान उसका काफी नुकसान हुआ है।

