फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रयागराज। असहाय महिला का न्यूज़ कवरेज करना पड़ा पत्रकार को महंगा। पत्रकार ने बताया की सुबह का टाइम था लगभग 8:30 बजे थे रास्ते में दबंग राजा भैया उर्फ़ सरकार बहादुर सिंह पुत्र हीरा सिंह ग्राम परसरा के निवासी है जो एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे तो मैंने अपना फर्ज समझा और न्यूज़ बनाने लगा तभी दबंग ने मेरा फोन छीन कर फोड़ दिया और मुझे भी गिरा कर मारा जब थाने गया तो तो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। विनोद कुमार ने बोला कि एक एप्लीकेशन दे दीजिए हम जाँच के बाद कार्रवाई करेंगे। रिपोर्टर और महिला दोनों थाने पर घंटो मौजूद थे लेकि कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग इस तरह की कई गलत कार्य कर चूका है यह अकेले नहीं बल्कि इनकी पूरी गैंग है और उनके साथ कई लोग मिलकर इस तरह का कार्य करते है। पत्रकार विनय सिंह ने दबंग राजा भैया उर्फ सरकार बहादुर सिंह पुत्र हीरा सिंह ग्राम परसरा थाना बारा प्रयागराज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
