गांव कीकरखेड़ा से आलमगढ़ को जाते रास्ते पर आज प्रात: सीमैंट गट्टों की अनलोडिंग कर आ रहा एक ट्राला 2 स्कूटी सवार युवतियों को बचाने के चक्कर में खेतों में जाकर पलट गया, जिसमें परिचालक घायल हो गया जबकि चालक बाल-बाल बच गया।बाघा पुराना निवासी संदीप कुमार आज अपने ट्रक के परिचालक बलवीर के साथ बाघा पुराना से सीमैंट के गट्टे छोड़ने के लिए गांव कीकरखेड़ा आया था। आज सुबह जब वह सीमैंट उतारकर वापस जा रहे था तो गांव कीकरखेड़ा से निकलते ही आलमगढ़ को जाती सड़क पर आ रही स्कूटी सीख रही दो युवतियों ने अचानक सड़क के बीच में स्कूटी रोक दी जिनको बचाने के चक्कर में उनका ट्राला सड़क से नीचे उतरने के कारण खेतों में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन परिचालक बलवीर के काफी चोटें आई। आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें बाहर निकाला और निजी डॉक्टर के पास उसका उपचार करवाया। इस हादसे में उनका ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
