4 दिसंबर पंजाब फिरोजपुर
मला वाला खास जहां से 6 किलोमीटर दूर नारों की बस्ती दाखली हामद वाला ऊतार के किसानों ने पावर काम अपील की है हमारी गेहूं की फसल पानी के बिना सूख रही है क्योंकि बार-बार बिजली कट लगने से मोटरे पूरी तरह नहीं चलती। बिजली आती है पर बार-बार कट लग जाता है । अगर कोई मिल लाइन में नुकसान है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा जाए हमारी फसल को अच्छी तरह पानी मिल सके। इस मौके पर बलराज सिंह संधू जगराज सिंह संधू, अमृतपाल सिंह संधू, गुरजंट सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, अमरिंदर सिंह ,अवतार सिंह ,स्वरूप सिंह ,लखविंदर सिंह ,जसवीर सिंह किसान मौजूद थे l
(आशा शर्मा) जिला अध्यक्ष फिरोजपुर
