यूपी प्रतापगढ़। भाजपा कार्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा (प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी वाली गाड़ी) के निमित्त तैयारी बैठक जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल एवं यशस्वी जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके बैठक की शुरुआत की।
जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 4 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें आप सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है। सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसंबर को रथ पर रहेंगे। 6 दिसंबर को प्रभारी मंत्री जी जनपद की अलग-अलग विधानसभाओं के रथ पर उपस्थित रहेंगे। जिले के सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, आप सब अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर लें और मोदी जी के गारंटी वाली गाड़ी प्रत्येक ग्रामसभा में पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखें।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल ने सभी मोर्चा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मोर्चा के पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें और संगठन के जितने भी करणीय कार्य हैं उसमें अपनी पूरी टीम की सहभागिता सुनिश्चित करें। मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रत्येक ग्राम सभा में 25-25 नमो ऐप डाउनलोड करवाएंगे और जिन जगहों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी वहां पर उसके स्वागत एवं ग्राम सभा तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपको संभालनी है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पवन गौतम, सतीश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र राजन, अशोक सरोज, पवन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जिला मंत्री रामजी मिश्र, अनुराग मिश्र, अजय वर्मा,नितिन केसरवानी, राम आसरे पाल, अंशुमान सिंह, विजय मिश्र, रुचि केसरवानी, उमाशंकर पटेल, मो सोहराब, राघवेंद्र शुक्ल, मंडल अध्यक्ष/प्रभारी, मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
