यूपी मऊ। शनिवार को जिलाधिकारी रुण कुमार के अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित सभागार में राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण की प्रगति, कार्यालयो में जनसुनवाई की स्थिति,विद्युत चिकित्सा एवं नगर विकास विभाग के कार्यों आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के राजस्व न्यायालय में पैमाइश, बटवारा,नामांतरण एवं वरासत संबंधी वादों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र सहित समस्त वादों का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों में पारित आदेशों के अनुपालन हेतु एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर पारित आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आईजीआरएस में प्राप्त पैमाइश वाले शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
इस दौरान जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयो में सक्रिय अनधिकृत बिचौलियों के माध्यम से कार्य कराए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कार्यालयो में निर्धारित समय अनुसार जनसुनवाई न किए जाने की शिकायत पर उन्होंने समस्त संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को प्रतिदिन निर्धारित समय अनुसार जनसुनवाई कर समय से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही आइजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने एवं निस्तारण की गुणवत्ता की रैंडम जांच के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कार्यस्थल पर ही निवास करना सुनिश्चित करने को कहा, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से संवाद करने तथा उनसे प्राप्त शिकायतो एवं सुझावों के संबंध में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निर्धारित समय के अंदर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवैध निजी एंबुलेंस द्वारा मरीज से अधिक किराया वसूली करने व निजी अस्पतालों से कमीशन प्राप्त करने जैसे मामले संज्ञान पर आने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनाद डॉक्टर को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने, जिओ फेसिंग से ऑनलाइन उपस्थिति तथा आने-जाने के समय को दर्ज करते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिला अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को आगामी त्योहारों के दौरान बिजली की अनवरत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर बज रहे लाउडस्पीकरों की ध्वनि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप करने एवं उनकी संख्या सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जनपद स्थित मुख्य मार्गो पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को शहर एवं नगरीय क्षेत्रो में नियमित रूप से साफ सफाई करने एवं फॉगिंग के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
