औरंगाबाद जिला के देव थाना के पुलिस ने दो शराब कारोबारी धर दबोचा है देव थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने बताया कि उपेंद्र रजक, पिता स्वर्गीय दमरी बैठा, ग्राम कंतरी बीघा हाथ में लिए गैलन में रखे 3 लीटर महुआ देसी शराब के साथ पकड़ा गया है वहीं किशन भुईया, पिता स्वर्गीय कृपाल भईया, को कंतरी बीघा से ही हाथ में लिए गैलन मे रखे 05 लीटर महुआ देसी शराब के साथ पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
