फास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने अजाँव गांँव से शादी समारोह से कैमरा लूटनें वाले दो किशोरों को कैमरा सहित गिरफ्तार कर लिया है। चौबेपुर के ग्राम सभा अजाँव गांँव में बीते 28 नवंबर को सुधाकर उपाध्याय की पुत्री की शादी थी। लखनऊ से कैमरा मैन कैमरा लेकर वीडियोग्राफी के लिये आया था। वह रात्रि में शादी के समय रिकार्डिग कर ही रहा था। तभी दो किशोर अजीत यादव व इंद्रजीत उपाध्याय ने कैमरा छीनैती कर भाग निकले। कैमरा मैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अजाव गांँव के ही दो किशोर अजीत यादव व इंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लूटा गया कैमरा बरामद करते हुये दोनों को बाल सुधार गृह भेजा गया।
