फास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र अपराधों पर अंकुश लगाते हुये चौबेपुर पुलिस नें फरार चल रहे तीन वारंटियों को बिरनाथीपुर व संदहाँ उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें श्यामनारायण यादव उम्र 29 वर्ष, निवासी बिरनाथीपुर, दूसरा कल्लू राजभर उम्र 45 निवासी संदहाँ, तीसरा, बादे राजभर उम्र 36 वर्ष निवासी संदहाँ को धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय का रास्ता दिखा दिया। गिरफ्तारी टीम में चौबेपुर प्रभारी नीरिक्षक विद्याशंकर शुक्ल उपनिरीक्षक अजयपाल साथ में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ 151166686
