फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल हमीरपुर। हिम आंचल पेंशनर्स संघ खंड इकाई टौणीदेवी की मासिक बैठक शनिवार को खंड प्रधान जगदीश चंद शर्मा की अध्यक्षता में उटपुर में हुई। इसमें उन्होंने पेंशनरों को खंड स्तर पर चल रही गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में चर्चा के दौरान पेंशनरों ने सरकार की ओर से उन्हें महंगाई भत्ते की तीन किस्तें जारी न करने, संशोधित पेंशन की बकाया राशि, लीव-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी, कम्युटेशन का भुगतान न मिल पाने आदि आर्थिक लाभ रोके जाने का कड़ा विरोध जताया गया। पेंशनरों ने गंभीर आपत्ति जताई कि नई सरकार आने के उपरांत पेंशनरों की बीमारी के उपचार पर खर्च राशि के चिकित्सा बिलों का भुगतान तक भी विभागों की ओर से नहीं किया जा रहा है। जिला प्रधान केसी गौतम ने पेंशनरों को वित्तीय वर्ष में आयकर के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने पेंशनरों को सचेत किया कि जिन्होंने अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में अभी तक नहीं भेजा है, वे अविलंब अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में भरकर दें अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों से खंड में सदस्यता कार्यक्रम को यथावत जारी रखने का आग्रह किया। इस मौके पर धर्म सिंह चौहान, चत्तर सिंह ठाकुर, सुभाष कानूनगो, प्यार चंद अत्री, तारा चंद राणा, ज्ञान चंद, नरदेव सिंह, जगत राम, मोर राम सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
