यूपी हरदोई। जनपद के लोकप्रिय नेता और लखनऊ खण्ड से पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी रहे तथा अखिल भारतीय ओबीसी अनुसुचित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा ने आज शनिवार को लखनऊ में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों से प्रेरित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर से सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को ज्वाइन कर लिया। इस दौरान नेता सतीश वर्मा ने पार्टी के लिए तन मन धन से काम करने का वचन दिया। बता दें कि सतीश वर्मा हरदोई के बाबन विकास खंड के निजामपुर गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान भी है। सतीश कुमार वर्मा के सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ज्वाइन करने के बाद से लगातार उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
