फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी।चौबेपुर थाना क्षेत्र घर में जबरदस्ती घुसकर पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट करने गाली गलौज तथा धमकी देने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ चौबेपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है,भुक्तभोगी भोला सेठ पुत्र स्व दल्थम्मन सेठ निवासी चौबेपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ सेठ की भूमि धरी भूमि आराजी संख्या 691 ग्राम बहरामपुर वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है,जहां पर भोला सेठ के द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है, शनिवार को सुबह लगभग 6:00 बजे ग्राम बहादुरपुर के भीम नट, सादिक नट,मुन्ना नट, कल्लू नट,सोभनाथ नट, खैराती नट,पुत्र गण स्व फौजदार नट,दरोगा नट पुत्र मुन्ना नट,धोबिन नट, पत्नी भीम नट,व सद्दीक नट सहित आदि लोग मेरे मकान में जबरदस्ती घुस आए थे जब मुझे पता चला तो मैं प्रदीप सेठ,मनोज सेठ व महेंद्र सेठ के साथ मौके पर पहुंचा तो यह सब हमारे घर में घुसे थे जिन्हें मना किया तो उन लोगो ने लाठी डंडा चाकू लेकर हम लोगों को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए चापड़ लेकर दौड़ा लिया और मेरे बेटे विपिन को लात से भीम नट ने मार कर घर के अंदर सुता दिया हम लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए,थाना प्रभारी चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ला ने बताया कि भोला सेठ के शिकायत पर जांच कर 10 लोगों पर452.147.148.323.504.506.धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
