बुलंदशहर: छोटी काशी अनूपशहर में संत स्वामी श्री स्वम प्रकाश तीर्थ महाराज ने संतों व समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ उप जिलाधिकारी अनूपशहर से लकी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपरांत गंगा घाटों व गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई सामग्री व गंदगी की नियमित सफाई न होने से धार्मिक श्रद्धालुओं की भावना आहत होने तथा गंगा घाटों पर व गंगा के किनारे सफाई व्यवस्था सुचारु करने हेतु उप जिला अधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार को पत्र सोपा मेला मजिस्ट्रेट नवीन कुमार ने अभिलंब गंगा घाटों व गंगा किनारे मेला क्षेत्र में घाटों पर पालिका से गंगा घाट व गंगा के किनारे साफ सफाई चाक चौबंद करने का आश्वासन दिया पत्र देने के दौरान दर्जनों संत स्वामी व समाजसेवी सम्मिलित रहे। सुनील कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज 151044750
