ख़बर,बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड की है। कहा जाता है कि जो जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति होता है।वह जमीन से जोड़कर कार्य करता है और जमीन से जुड़े हुए लोगों के लिए जीवन जीता है।आज उस बात को चरितार्थ करते हुए मदनपुर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अस्मिता देवी और और उनके पति समाजसेवी उदय यादव ने साबित कर दिया कि मैं सिर्फ और सिर्फ गरीब परिवार के लिए जीवन जीता हूं और गरीबों की मदद में लगा रहता हूँ। मदनपुर प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत बिजुलिया महादली टोला में फेवर ब्लॉक कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य और प्रखंड में उप प्रमुख के पद पर काबिज अस्मिता देवी और उनके पति उदय कुमार यादव ने बिजुलिया महादलीत टोला में महादलित परिवार रामातार भुइयां के पत्नी मोहुआ देवी के हाथों से नारियल फोड़ कर फेवर ब्लॉक कार्य का शुरूआत किया।इस कार्य के लिए क्षेत्र में चर्चा जोर-शोर पर है कि लोग फीता काटने और किसी भी कार्यक्रम का उद्घाटन करने या शुभारंभ कर फोटो खिंचवाने के लिए आगे आते हैं। लेकिन उप प्रमुख अस्मिता देवी ने अपने हाथों से शुभारंभ करके महादलित परिवार से नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराकर अपने आप को चर्चा में ला दिया है।ज्ञात हो कि काफी समय से इस बिजुलिया महादलित टोला में कच्ची गली से होकर आते जाते थे।ग्रामीणों की मांग को उप प्रमुख अस्मिता देवी और समाजसेवी उदय यादव ने मांग को पूरा किया है।इस कार्य को शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।