फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी वाराणसी। रामनगर काशी से पांच मील कि दूरी पर चन्दौली जिले के व्यास नगर में वेदव्यास का अति प्राचीन मंदिर है जहां माघ महीने में मेला लगता है। साहू पुरी स्थित वेदव्यास जी के मंदिर पर उनका हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक श्रृंगार किया गया जिसमें गायिका गायक रिया यादव एवं बनवारी लाल यादव ने अपने भक्ति के गानों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया गानों में चुनरिया ले ले आया एवं चला वेदो व्यास जी के दर्शन करा दिहि बेहद मनमोहक गीतों से श्रद्धालु झूम उठे एक तरफ जहा भक्ति गीतों से दिल झूमा वही छोटे छोटे बच्चों ने अपने बालकला प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिए क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने भी वार्षिक सिंगार मे भाग लिए वेदों व्यास महाराज जी का वार्षिक श्रृंगार किया गया जिसमें से दूर दराज से आए हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे वार्षिक श्रृंगार में देवी जागरण के कार्यक्रम में आए हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मौजूद रहे कमलेश यादव, पप्पू यादव,रवि चंद्र यादव ,शशि प्रकाश तिवारी, कार्तिक एडवोकेट,रामलोचन यादव , पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी कबीरपुर संदीप मौर्य ,सतीश प्रधान (बखरा ) भगवान दास यादव, सीता चौहान, इत्यादि कई श्वेता गढ़ मौजूद रहे। रिपोर्टिं इंचार्ज संदीप मौर्य 151000146
