यूपी फर्रुखाबाद । जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्र अधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के कर्म में दिनांक 20/ 11/ 2023 को एसओजी प्रभारी माय टीम व थाना कपिल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त गण प्रथम (1) पवन कुमार पिता रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद द्वितीय (2) राकेश पिता कालीचरण निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद तृतीय (3) प्रमोद शर्मा पिता हरिनंदन निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद को ग्राम नगला रैंद मजरा शादनगर के खेतों में जहां सरपत वह झाड़ियां थाना कम्पिल क्षेत्र से समय करीब 2:45 गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से धनाम् के आकार का लोहे का ठोस टुकड़ा 2 अदद फुकनी पंखा 2अदद ड्रिल मशीन एक आदत लकड़ी पटरी पर कसा शिकंजा 6 अगस्त पीतल के छोटे बड़े बिल्डिंग बामर चार आदत रेती।हैंडल सहित तीन आदत सनसी एक अदद गोल लोहे की रेती एक अदद लोहे का हथा, चार आदत हैंडल वाली तिकोना रेती, 10 अददछोटी बड़ी छेनी, पांच आदत छोटी बड़ी सुम्मी,तीन आदत छोटा बड़ा हथोड़ा,3 अदद लोहे कि छोटी बड़ी पत्ती,10 अदद छोटी बड़ी डाई कि पतली रोड,4 अदद छेद करने बाली छोटी बड़ी डाई,13 अदद छोटी बड़ी लोहे कि पत्तियाँ (बॉडी आकार देने बाली )48 अदद छोटी बडी लोहे कि किलें व पेंच,5 किलो कोयला, आधा किलो जला हुआ कोयला,2 छोटे छोटे बंडल लोहे का पतला तार,8 अदद छोटे बड़े स्प्रिंग,3 अदद ट्रिगर गार्ड ,2 अदद ट्रिगर,2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो आदत खोखा 12 बोर,तीन आदत खोखा 315 बोर, एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर्ड एक आदत मिस कारतूस 32 बोर्ड लोहे की पाइप तीन आदत,1 अदद लकड़ी पटरा जिस पर नट कसा है, एक आदर्श शिकंजा तीन आदत आडवाणी नाल 12 बोर्ड कर आधार आडवाणी तमंचा बॉडी एक अड्डा देशी राइफल की नाल 315 बोर्ड एक प्लस चार आदत लकड़ी की बट चपडार लगाने वाली पत्थर 6 आदत लकड़ी का छोटी बड़ी का गुटका दो आदत बाल्टी से बनी भट्टी 8 अगस्त छोटी बड़ी 12 बोर् की नाल की पाइप, 5 आदत छोटी बड़ी 315 बोर् आदि। मितेश कुमार सिन्हा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फर्रुखाबाद फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045769