EPaper SignIn

प्रवक्ता बायोलॉजी विजय कुमार और छात्रा गौरी को किया गया सम्मानित
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल, हमीरपुर: आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में प्रवक्ता बायोलॉजी विजय कुमार और गौरी 10 + 1 की छात्रा को प्रधानाचार्य और स्थानीय पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 18 तारीख को समाप्त हुई जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में गौरी ने प्रवक्ता विजय कुमार के मार्गदर्शन में मॉडल बनाकर भोरंज ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया जिसमें गौरी ने समूचे जिले में बेस्ट 3 मॉडल में अपना स्थान पक्का करवाया। 

 

 

खास बात यह है कि विजय कुमार प्रवक्ता बायोलॉजी अक्टूबर 2000 में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन से स्थानांतरित होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सरकाघाट में जिला मंडी में जा चुके हैं लेकिन एक अध्यापक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन इन्होंने अपनी पुरानी पाठशाला की छात्रा को जिला स्तर पर मार्गदर्शन किया और गौरी ने अपना स्थान राज्य स्तर बाल विज्ञान सम्मेलन जो दिसंबर माह में होगा में पक्का किया।

 

 

उन्होंने कहा है कि विजय कुमार की तरह अध्यापक आज की दुनिया में और माहौल में बहुत ही कम है। उन्होंने विजय कुमार का इस मॉडल को बनाने हेतु धन्यवाद भी किया और भविष्य में इस प्रकार की सहायता करने के लिए उनसे निवेदन भी किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य महोदय और प्रधान ग्राम पंचायत पूजा कुमारी ने विजय कुमार और गौरी एवं समस्त समूह का धन्यवाद किया। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876

 


Subscriber

172418

No. of Visitors

FastMail

अमृतसर - BJP के मंडल अध्‍यक्ष गुरमुख सिंह बल पर जानलेवा हमला, कार सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्ली - कोहरे से बढ़ने लगी है यात्रियों की परेशानी, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें     बिहार - सर्द रात में अवैध कमाई से गर्म होती हैं जेबें, शाम ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को मिल रही रफ्तारफ्तार मिल रही     गोरखपुर - भाजपा की जीत में चमके गोरखपुर क्षेत्र के विधायक, चुनावी मिशन में निभाई थी जिम्मेदारी