भरथना / इटावा l भरथना थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह होते ही हड़कंप मच गया । जब पड़ोसियों ने मकान के अंदर जिंदा जलती हुई बहु की चीख पुकार सुनी। बताया जा रहा है की ससुराल वालो ने घर के अन्दर बहु पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर के आग के हवाले कर दिया, बेबस बहू घर में इधर-उधर दौड़ती हुई बचाओ बचाओ की आवाज लगाती रही, लेकिन ससुराल वालो का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने कमरों की कुंडी बंद कर खुद घर से फरार हो गए। इसी बीच रिटायर्ड फौजी ससुर ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि हमारी बहू ने खुद को आग लगा ली है । इधर मायके वालों को घटना की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही वह अपने-अपने वाहनों से रोते बिलखते हुए बेटी की ससुराल पहुंच गए।
भरथना थाना पुलिस सहित क्षेत्राधिकार विवेक जावला ने फॉरेंसिंग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्रित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें भरथना निवासी अमित यादव ने 2005 में अपनी पहली पत्नी को आग के हवाले कर दिया था। जिसके जुर्म में मां पिता और खुद ने 7 वर्ष की सजा काटी थी । सजा खत्म होने के बाद दूसरी शादी हथनौली से रमेश यादव की पुत्री प्रियंका यादव के साथ हुई थी ।
मृतक प्रियंका यादव की बड़ी बहन प्रीति ने बताया सोमवार की सुबह प्रियंका के ससुरालियों ने घर में हमारी बहन पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी है । जिससे उसकी मृत्यु हो गई । प्रियंका यादव की उम्र 30 वर्ष है जिसकी 3 पुत्री तनु 07 वर्ष, शिवन्या 5 वर्ष , प्रियंका 03 वर्ष है । ससुर फौज से रिटायर है । उन्होंने बताया नंद यहां हिस्सा ले रही थी जिसको लेकर विवाद हुआ था । इसी कारण इन लोगो ने आग लगाई है । इन लोगो को सजा मिलनी चाहिए ।
भरथना से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवम कुमार गोस्वामी फास्ट न्यूज़ इंडिया आईडी नंबर 15 116 1313 इटावा