EPaper SignIn

पुलिस स्टेशन नजदीक बड़ी वारदात, इलाके में दहशत का माहौल
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0



अमृतसर: पंजाब में शरारती तत्वों व बदमाशों द्वारा आए दिन माहौल खराब किया जा रहा है। लोगों के मनों में हर समय दहशत का माहौल बना रहता है। मामूली बात को लेकर विवाद भयानक रूप धारण कर लेता है। जहां तक कि नौबत गोलियां चलाने तक आ जाती है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर से सामने आया है। महज थाना डी डिवीजन से 200 मीटर दूरी पर 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया।  कार चालक राकेश अरोड़ा ने बताया कि ब्यास से अमृतसर अपने घर की ओर जा रहा था तभी 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनकी गाड़ी के आगे आकर रुक गए और आरोप लगाने लगे कि उसने उनके मोटरसाइकिल को फेट मारी है जिसे लेकर मोटरसाइकिल सवारों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। कार चालक राकेश अरोड़ा ने बताया कि उनकी गलती न होते हुए भी उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों से माफी मांगी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। 

बीच बचाव में आए राहगीरों को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। हमलावरों ने पिस्तौल का वट मार कर राहगीर गज्जन सिंह के नाम के व्यक्ति को घायल कर दिया। मोटरसाइकिल सवारों ने उनसे कार छीनने की भी कोशिश की। इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसी बीच उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी  गई तो वे मोटरसाइकिल छोड़ वहां से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं परिवार वालों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों की तलाश कर जल्द ही उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। 


Subscriber

172417

No. of Visitors

FastMail

अमृतसर - BJP के मंडल अध्‍यक्ष गुरमुख सिंह बल पर जानलेवा हमला, कार सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्ली - कोहरे से बढ़ने लगी है यात्रियों की परेशानी, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें     बिहार - सर्द रात में अवैध कमाई से गर्म होती हैं जेबें, शाम ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को मिल रही रफ्तारफ्तार मिल रही     गोरखपुर - भाजपा की जीत में चमके गोरखपुर क्षेत्र के विधायक, चुनावी मिशन में निभाई थी जिम्मेदारी