अमृतसर : सरे-राह चलते लोगों को लूट लेने और छोटी-छोटी बातों पर गोली की भाषा बोलने वालों के लिए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दिन-रात सड़कों पर मोबाइल टीमें उतारने की प्लॉनिंग को अंतिम रूप दे दिया है। मात्र 24 घंटों के अंदर-अंदर यह टीमें अमृतसर पुलिस के कप्तान नौनिहाल सिंह का इशारा पाते ही किसी समय भी सड़कों पर दौड़ पड़ेगी। एक दर्जन के करीब पुलिस की मोबाइल टुकड़ियों की व्यूह-रचना इस प्रकार से की जा रही है कि अपराधी को इस बात का पता ही नहीं चल सकेगा कि पुलिस की टीमें कब और किस मोड़ पर उनके आपराधिक रास्तों के सामने आ जाएं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं अमृतसर कमिश्नर नौनिहाल सिंह आईपीएस की मास्टर प्लानिंग और ट्रेनिंग के तले की जा रही इन टीमों की तैनाती 24 घंटे सड़कों पर रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर इनकी मात्रा को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है। पिछले त्यौहारी दिनों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का फोकस ज्यादातर धार्मिक स्थानो पर होता था जहां पर अलग-अलग समुदाय के लोग दर्शन करने हेतु इकट्ठे होते थे। कम स्थान पर अधिक लोगों की गिनती अथवा भीड़-भाड़ होने के कारण पुलिस की जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा पर और भी सख्त हो जाती है। इसका लाभ उठाकर भी कुछ शातिर लोग वारदात करने में सफल हो जाते हैं अथवा अपनी रंजिश निकलते हैं। त्यौहारों के दिन निकल जाने के बाद अब पुलिस के पास उपयुक्त फोर्स और कमांडो के जवान हैं, जो इन अपराधी लोगों को सही रास्ता दिखाएंगे।