अमृतसर : सी.आई.ए. स्टाफ व थाना बी डिविजन की पुलिस ने सूचना के आधार पर संयुक्त तौर से कार्रवाई करते हुए अवैध असले सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे में से कुल 3 पिस्टल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी सूरज सिंह उर्फ छोटा काहलवां निवासी न्यू आजाद नगर सुल्तानविंड के पास से एक अवैध पिस्टल व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। थाना बी डिविजन की पुलिस ने मामला दर्ज कर जब उक्त आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी की निशानदेही पर 2 अन्य अवैध पिस्टल बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आरोपी के लिंकस खंगाले जा सके।