EPaper SignIn

भारत-पाक बार्डर एरिया पर ड्रोन की दस्तक, फैंकी गई करोड़ों की हेरोइन बरामद
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0



फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के एरिया  में पाकिस्तान की ओर से आता ड्रोन देखा गया, जिसके द्वारा फैंकी गई आधा किलो हेरोइन थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. विनोद कुमार के नेतृत्व में बरामद की है। एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. दीपक हिलोरी के आदेशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस जब ए.एस.आई. विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो विनोद कुमार को यह गुप्त सूचना मिली कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय तस्करों द्वारा ड्रोन द्वारा हेरोइन मंगवाई गई है तो उन्होंने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अभिनव चौहान के दिशा निर्देशों अनुसार गांव भखड़ा के एरिया में सर्च अभियान चलाया और सर्च के दौरान 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. और एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा यह हेरोइन मंगवाने वाले भारतीय तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब अढ़ाई करोड रुपए बताई जाती है।


Subscriber

172424

No. of Visitors

FastMail

अमृतसर - BJP के मंडल अध्‍यक्ष गुरमुख सिंह बल पर जानलेवा हमला, कार सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्ली - कोहरे से बढ़ने लगी है यात्रियों की परेशानी, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें     बिहार - सर्द रात में अवैध कमाई से गर्म होती हैं जेबें, शाम ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को मिल रही रफ्तारफ्तार मिल रही     गोरखपुर - भाजपा की जीत में चमके गोरखपुर क्षेत्र के विधायक, चुनावी मिशन में निभाई थी जिम्मेदारी