बिहार दरभंगा। 19 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक यानी रविवार को छठ पूजा का दिया जाएगा संध्या अर्ध और सोमवार को दीया जाएगा प्रातः कालीन अर्ध और छठ महापर्व को लेकर दरभंगा शहर के कई पोखरों से लेकर तालाब और भी दूसरे जगहों पर शनिवार को अंतिम तैयारियां चल रही थी। लोग छठ घाट पर सजावट इत्यादि करने में जुटे हुए दिखे। हमने मिर्जा खां तालाब पोखर से लेकर जिला स्कूल पोखर, मतरंजन पोखर, तीन पोखर छठ घाटों का जायजा लिया और लोगों से साफ सफाई इत्यादि के बारे में जानकारी लिया तो सभी पोखरों पर लोगों से सफाई के संबंध में कहा के सभी जगह साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की गई है और वाकई में छठ महापर्व के अवसर पर सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। रमेश कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दरभंगा फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151128040