गाजियाबाद साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। शव डिफेंस कालोनी के पास खाली मैदान में गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव गड्ढे में खून से लथपथ पड़ा मिला। गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। मृतक की पहचान सोनिया विहार कॉलोनी के सतेंद्र के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन को सूचना दे दी है। हत्यारोपितों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।