यूपी जारी। खबर यूपी के विभिन्न जिलों से है जहां अलग-अलग जगहों पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें परमसुख जनाब इंटरनैशनल का आयोजन किया गया। परम सुख जनाब इंटर कॉलेज में आयोजित बिरसा मुंडा की जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राजमल कॉल तो वही पाद गांव में आयोजित बिरसा मुंडा की जयंती समझ अपने दल में यश के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद पटेल रहे उग्र कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रही और सम्मान समारोह में प्रमुख समाज के लोगों को छत्ता कंबल सा स्लेयर्स की पुस्तक में शामिल सामाजिक कार्य का काम किया गया। वहीं परम सुख जनेऊ इंटर कॉलेज के जयंती समारोह में वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे।