EPaper SignIn

सौ मीटर दौड़ में सबसे आगे रहे मोहित और निक्की
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0



गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर निशान्त उपाध्याय ने किया। बालकों की 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद पहले, अंगद भारती दूसरे, साजिद अली तीसरे, 200 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद प्रथम, अखिलेश यादव द्वितीय, भोला यादव तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ में अखिलेश यादव पहले, अश्विनी यादव दूसरे, सत्यानन्द कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में भोला यादव प्रथम, बालेश्वर बिन्द द्वितीय, अंश यादव तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में पवन राजभर पहले, अंश यादव दूसरे, रणधीर तीसरे, 3000 मीटर दौड़ में पवन राजभर प्रथम, अश्विनी राय द्वितीय, रणधीर तृतीय रहे।

इसी तरह लांग जंप में अंगद भारती पहले, अंकुर कुशवाहा दूसरे, आनन्द चौहान तीसरे, शाटपुट में गोलू चौहान प्रथम, रामचन्द्र द्वितीय, विशाल यादव तृतीय, डिस्कस थ्रो में गोलू चौहान पहले, साजिद अली दूसरे, राजकरन चौहान तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में निक्की प्रथम, सिमरन द्वितीय, प्रीति तृतीय, 200 मीटर दौड़ में आरती यादव पहले, आकांक्षा पाल दूसरे, बबली वर्मा तीसरे, 400 मीटर दौड़ में आरती यादव प्रथम, प्रीति द्वितीय, अंशु यादव तृतीय, 800 मीटर दौड़ में अंशु पहले, वर्तिका पाण्डेय दूसरे, अंशु तीसरे, 1500 मीटर दौड़ में वर्तिका पाण्डेय प्रथम, विदुषी पाण्डेय द्वितीय, संध्या यादव तृतीय तथा 3000 मीटर दौड़ में निक्की पहले, अंशु दूसरे एवं प्रीति को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का संचालन विनोद कुमार जायसवाल, विजय यादव की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव, ग्यासुद्वीन अहमद, नागेन्द्र यादव, दिवाकर यादव आदि उपस्थित थे। अंत में क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने आगंतुकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संदीप गुप्ता स्टेट इंचार्ज यूपी ईस्ट 151046122


Subscriber

172418

No. of Visitors

FastMail

अमृतसर - BJP के मंडल अध्‍यक्ष गुरमुख सिंह बल पर जानलेवा हमला, कार सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्ली - कोहरे से बढ़ने लगी है यात्रियों की परेशानी, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें     बिहार - सर्द रात में अवैध कमाई से गर्म होती हैं जेबें, शाम ढलते ही बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को मिल रही रफ्तारफ्तार मिल रही     गोरखपुर - भाजपा की जीत में चमके गोरखपुर क्षेत्र के विधायक, चुनावी मिशन में निभाई थी जिम्मेदारी