यूपी हापुड़। बहादुरगढ़ में हरे पेड़ों के काटे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वन विभाग की कार्रवाई अवैध लकड़ी माफियाओं के लिए नाकाफी साबित हो रही है, पेड़ कटाने की सूचना पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है, तो उसे वहां से सिर्फ पेड़ों के ठूंठ या पत्ते ही मिलते हैं, पेड़ों की लकड़ी भी माफियाओं और आरोपी गुपचुप तरीके से बेच देते हैं, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ढौलपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। जहां अवैध लकड़ी माफियाओं ने तुन के सात हरे पेड़ों को रातों-रात काटकर बेच दिया और ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी वन विभाग ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में कई बार लकड़ी माफियाओं पर करवाई की। वन विभाग और पुलिस प्रशासन की इतनी सख्ती होने के बावजूद अवैध लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि हरे पेड़ों को रातों-रात काटकर बेच देते हैं, जिले में हरे पेड़ों की अवैध तरीके से कटान जारी है, सच तो यह है कि वन विभाग दिखावे की खानापूर्ति की कार्रवाई करता है, जिसकी वजह से इन अवैध लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है। जाबिर अली डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हापुड़ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151044786
