बिहार औरंगाबाद। जिले के देव प्रखंड के दतु बिगहा निवासी आलोक सिंह के कलम से आज शक्ति मिश्रा ने एक और नेक काम कर दिखाया है और लोगों के दिलों में बस गया है क्योंकि निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर का सेवा है। जी हां आज शक्ति मिश्रा ने व्हाट्सएप के माध्यम से बताया है कि देव सूर्य नारायण महायज्ञ का पत्तल का बकाया राशि 49500 रुपया का भुगतान कर दिया है। यज्ञ समिति जिस यज्ञ का सभी प्रकार का बकाया भुगतान करने की जवाबदेही थी। हिसाब किताब के आखिरी बैठक में यज्ञ समिति ने सभी प्रकार के बकाया भुगतान 1 महीने के अंदर करने का भरोसा दिलाया था, किन्तु यज्ञ समाप्ति के इतने दिनों के बाद भी समान का बकाया उचित नही था। यज्ञ समिति के अध्यक्ष का राजनीतिक महत्वकांक्षा परवान चढ़ने लगा है और यज्ञ के दौरान हुए व्यय का बकाया यूं पड़ा रहा। कहने को तो मैं भी उक्त समिति का हिस्सा था, प्रारम्भ में सब कुछ ठीक ठाक रहा, अचानक से स्थानीय कुछ लोगो की अत्यधिक भागीदारी यज्ञ के मूल समिति पर भारी बनते गया। प्रचार प्रसार हो या आय व्यय का मामला हो सब कुछ उन लोगो के इशारे पर होते रहा। यज्ञ कराने का मुख्य सूत्रधार सरस्वती शिशु मंदिर देव के तत्कालीन प्रधानाचार्य ज्ञानेश पांडेय के संकल्पों को पूर्ण कराने में मेरी संकल्प सब कुछ यूं देखने सहने को बाध्य किया। इस दौरान अद्भुत क्षमता का धनी केताकी निवासी ज्योतिषाचार्य सतीश कुमार पाठक जी का जुड़ाव और फिर उनके समक्ष लिए गये संकल्प ही यज्ञ की पूर्णता का कारक बना। आज शक्ति मिश्रा जी को पता चला कि देव से यज्ञ भंडारे में गया पत्तल का बकाया राशि 49500 रुपया आज तक बकाया है। तो उन्होंने बगैर हमसे कोई सम्पर्क स्थापित किये संजय जी को पत्तल का बकाया राशि का भुगतान कर दिये। ऐसे होते है व्यक्तित्व के धनी, यूं नही देव में मठ मंदिर हो या गरीबो के चेहरे की मुस्कान लाने की चेस्टा, हृदय से वंदनीय, अभिनंदन योग्य, अतुल्नीय, अकल्पनीय है। बिरेन्द्र यादव डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज औरंगाबाद फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151037793
