प्योंगयांग उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी नई दिल्ली 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द नई दिल्ली हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे नई दिल्ली बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार नई दिल्‍ली Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा कोझिकोड केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी हैदराबाद हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत
EPaper SignIn
प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत    

आपके लिए अक्तूबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



अक्तूबर का महीना शुरू हो चुका है। अक्तूबर महीना अंग्रेजी कैलेंडर का 10वां महीना होता है। अक्तूबर महीना ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से बहुत ही खास रहेगा। इस माह में कई ग्रह एक से दूसरी राशि में जाएंगे जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के ऊपर पड़ेगा। अक्तूबर माह में सूर्य, शुक्र और मंगल जैसे प्रमुख ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा शारदीय नवरात्रि इस माह शुरू होंगे जिसमें मां शक्ति की आराधना का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के अक्तूबर का महीना कैसा रहेगा। 

मेष 
घर-परिवार से जुड़े छोटे-मोटे मसलों को यदि इग्नोर कर दिया जाए तो मेष राशि के लिए अक्तूबर महीने का पूर्वार्ध शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। माह के पूर्वार्ध में आपकी रोजी-रोजगार से जुड़ी चिंता दूर हो सकती है। यदि आप नौकरी में बदलाव का प्लान बना रहे थे तो आपको कहीं से बढि़या आफर आ सकता है। हालांकि आपको कोई भी कदम सोच-समझकर उठाना उचित रहेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना भी उचित रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अक्तूबर महीने के दूसरे सप्ताह में धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको जोखिम भरे निवेश से बचना होगा। साथ ही साथ कागज संबंधी काम पूरे करके रखने होंगे अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

वृषभ  वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना गुडलक लिए हुए है। इस महीने की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष में बड़ी सफलता मिल सकती है। आप स्वयं के आत्मविश्वास और पराक्रम के बल पर सोचे हुए कार्य को समय पर कर पाएंगे। इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्रों और विशिष्ट व्यक्तियों से विशेष सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपकी अपने घर-परिवार में किसी के साथ अनबन चल रही थी तो इस माह किसी वरिष्ठ व्यक्ति या प्रियजन की मध्यस्थता में सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी और आपके रिश्ते एक बार फिर पटरी पर आ जाएंगे।

मिथुन मिथुन राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना शुभता और सौभाग्य लिए है। यह महीना कामकाजी महिलाओं, छात्रों और कमीशन पर काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप भूमि या भवन के क्रय-विक्रय की प्लानिंग कर रहे थे तो आपका यह ख्वाब माह के पूर्वार्ध में पूरा हो सकता है। खास बात यह कि भूमि-भवन के सौदे में आपको खासा लाभ भी प्राप्त होगा। मिथुन राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। सीनियर और जूनियर दोनों का खूब सहयोग और समर्थन मिलेगा।

कर्क कर्क राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। पारिवारिक दृष्टिकोण से माह की शुरुआत का समय मध्यम फलकारी है। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ आपका विवाद हो सकता है। माता-पिता का सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कामकाजी महिलाओं को इस दौरान घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। सेहत की दृष्टिाकोण से भी अक्तूबर महीने का पूर्वार्ध आकपे लिए विपरीत फलकारी बना हुआ है। इस दौरान किसी पुराने रोग के उभरने और घर के किसी सदस्य की बीमारी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। यह समय रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी शुभ नहीं कहा जा सकता है।

सिंह  सिंह राशि के जातकों के लिए अक्तूबर महीने का पूर्वार्ध थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को किसी कार्य को अधूर छोड़कर नये काम में हाथ लगाने से बचना चाहिए वरना दोनों ही कार्यों में असफलता और परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह समय आपके लिए मध्यम फलकारी रहने वाला है। माह की शुरुआत में ही आपकी अपने भाई-बहिनों अथवा माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान व्यवसाय में भी आपको तमाम तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी समस्याओं का हल निकालने में कामयाब हो जाएंगे।

कन्या  कन्या राशि के जातकों को अक्तूबर महीने में पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस माह आपको कामकाज या फिर घर-परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपको बाद बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कन्या राशि के जातकों को माह के पूर्वार्ध में सीनियर और जूनियर का कम सहयोग मिल पाएगा। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसी स्थितियां पनप सकती हैं, जिससे तंग होकर आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच सकते हैं। हालांकि आपको इस संबंध में निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए। इस दौरान भावनाओं में बहकर या फिर असमंजस की स्थिति में कोई भी बड़ा फैसला भूलकर भी न लें।

तुला तुला राशि के जातकों के लिए यह अक्तूबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों द्वारा पैदा की गई परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने सीनियर और जूनियर का कम सहयोग मिल पाएगा। हालांकि आप अपने विवेक और सूझबूझ से सभी चुनौतियों को आसानी से पार करने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोग इस दौरान कारोबार में आई अस्थायी मन्दी को लेकर चिन्तित रह सकते हैं। ऐसे समय में जब आपका धन बाजार में फंसा हुआ हो और आप मंदी से जूझ रहे हों तो उसमें आपको अपने साझेदारों एवं सप्लायरों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने की जरूरत रहेगी। यदि आपने पूर्व में कोई स्टॉक जमा कर रखा है तो उसे बाजार में सप्लाई करने को लेकर चिंता बनी रह सकती है। हालांकि आपको जल्दबाजी में उसे घाटे में निकालने का निर्णय लेना उचित नहीं रहेगा क्योंकि माह के मध्य तक स्थितियां आपके पक्ष में आती हुई नजर आएंगी और एक बार फिर आप बाजार में अपनी पकड़ बना सकंगे।

वृश्चिक  वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। माह की शुरुआत में इस राशि के जातकों को करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद, लाभप्रद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। वृश्चिक राशि के जातक को माह के दूसरे सप्ताह में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में निजात मिल सकती है। यदि आप बीते कुछ दिनों से किसी बीमारी के कारण शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे तो आपको इस माह के पूर्वार्ध में काफी राहत मिल जाएगी और आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

धनु  धनु राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए है। इस सप्ताह आपको आपके द्वारा किए परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलता हुआ नजर आएगा। खास बात यह कि आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग मिलेगा, जिसकी बदौलत आप अपने सोचे हुए काम को समय पर कर पाने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। धनु राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना जीवन में तमाम तरह के सकारात्मक बदलाव का कारक बनेगा। बीते महीने जो समस्याएं आपके जीवन में चली आ रही थीं, उनमें कमी होती नजर आएंगी। शुभचिंतकों और विशिष्ट व्यक्तियों के सहयोग से आप उनका समाधान निकालने में काफी हद तक कामयाब हो जाएंगे। जिस समय आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिल रहा हो उस समय आप अपने जरूरी कार्यों को टालने की भूल बिल्कुल न करें। यदि आप इस दौरान किसी कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाते हैं तो आपको उसमें सकारत्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

मकर  अक्तूबर के महीने में यदि मकर राशि वालों को एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना नजर आए तो उन्हें ऐसा करने में बिल्कुल संकोच नहीं करना चाहिए। कार्यक्षेत्र हो या फिर निजी जीवन आपको इस माह अपने ईगो को पीछे छोड़कर अपने हित एवं लाभ पर फोकस करना चाहिए। नौकरीपेशा लोग यदि कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर और जूनियर से बेहतर तालमेल बनाकर चलते हैं तो उन्हें इसके शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वहीं व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी वाणी, बुद्धि और विवेक की बदौलत मनचाहा लाभ कमाने में कामयाब हो सकते हैं।

कुंभ कुंभ राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह में आपको कभी अपने काम बनते हुए तो कभी अटकते हुए नजर आएंगे। कुछ ऐसी ही स्थिति आपको रिश्ते-नातों में भी देखने को मिल सकती है। जिसमें कभी आपको भाई-बंधुओं और स्वजनों का सहयोग नहीं मिलता हुआ तो कभी उम्मीद से ज्यादा मिलता हुआ नजर आएगा। कुंभ राशि के जातकों को अक्तूबर महीने में अपने कामकाज में किसी भी प्रकार का शार्टकट लेने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

मीन  मीन राशि के जातकों के लिए अक्तूबर के महीने का पूर्वार्ध थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर इस दौरान कामकाज का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा तथा इस दौरान विरोधी भी कामकाज में अड़ंंगे डालते हुए नजर आएंगे। मीन राशि के जातकों को इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए तथा अपना फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखना चाहिए। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन माह के पूर्वार्ध में पढ़ाई से छिटक सकता है। व्यापारियों को इस दौरान बाजार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यह मंदी अस्थाई रहेगी और आपको जल्दी ही इससे निजात भी मिल जाएगी।

 


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत