वकीलों की हड़ताल खत्म होने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. आखिर एक महीने बाद हापुड़ पुलिस वकीलों को मनाने में कामयाब हो गई. लाठीचार्ज के विरोध में 29 अगस्त से वकील हड़ताल पर थे.
हापुड़ में पिछले एक महीने से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है. वकील अब मंगलवार से काम पर लौटेंगे. वकीलों की हड़ताल खत्म होने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. आखिर एक महीने बाद हापुड़ पुलिस वकीलों को मनाने में कामयाब हो गई. लाठीचार्ज के विरोध में 29 अगस्त से वकील हड़ताल पर थे.
20230930140427300376171.mp4