महाराष्ट्र मोहाडी। जनसंघ के संस्थापक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए अंत्योदय की संकल्पना रखने वाले विद्वान व्यक्तिमत्व के स्वामी स्वर्गिय पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनके जंयतीनिमित्त भाजपा के तुमसर स्थित मोहाडी- तुमसर विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सर्व प्रथम स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनके प्रतिमा को पूर्व सांसद शिशुपाल पटले इनके द्वारा पुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। इस समय पर पुर्व सांसद शिशुपाल पटले, विधानसभा प्रमुख व माजी नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले ईन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनके जीवन चारित्र पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा शहर अध्यक्ष पंकज बालपांडे इनके व्दारा किया गया एवं आभार प्रर्दशन तालुका अध्यक्ष काशीराम टेभंरे इन्होंने किया। इस समय पर महिला आघाडी जिला अध्यक्ष सौ. कल्याणी ताई भुरे, मोहाडी तालुका अध्यक्ष श्री भगवान् जी चांदेवार, जिला परिषद सदस्य बंडुभाऊ बनकर, अमरीश सानेकर, पवन पाटील, पचांयत समिति सदस्य लक्ष्मीकांत सेलोकर, शैलेश मेश्राम, अरविंद पटले, सतीश मलेवार, शीतल कालबांधे, अनुप मलेवार आदि ऊपस्थित थे। अजय मिश्रा रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल मोहाडी फास्ट न्युज इडिंया 151170567