बिहार दरभंगा। बारिश के कारण दरभंगा डीएमसीएच के कई विभाग में जल जमाव की स्थिति अभी भी है बरकरार। पानी लगे रहने के कारण मरीज से लेकर मरीज के परिवार तक के लोगों को आने-जाने में हो रही है काफी दिक्कत। कहा व्यवस्था में कमी के कारण हो रहा है यह सब समस्याएं। नगर निगम का पानी निकालने वाला 26 एचपी का पंपिंग सेट मशीन लगाकर निकाला जा रहा है पानी। मरिज परिजनों के लोगों ने कहा डीएमसीएच के जिस किसी विभाग से लेकर सड़कों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है वह सब नीचा हो गया है जिसके कारण जल जमाव की समस्या हो रही है, कहा आवश्यकता है इन सभी को ऊंचा कर उसे दुरुस्त करने का मांग किया ताकि मरीजों को जाने आने में आसुविधा न हो। हमने दरभंगा नगर निगम के वाटर पंप चला रहे कर्मी से लेकर दरभंगा डीएमसीएच मेडिसिन विभाग में आने जाने वाले कई मरीज के परिजनों से बात किया। रमेश कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दरभंगा
