जम्मू-कश्मीर। तहसील सुंदरबनी में युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर रैली निकाली गई। इस रैली में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से बनया गया। रैली सुंदरबनी से निकलती हुई बाजा बानी में समाप्त हुई। इस मौके पर एडीसी विनोद बनिहाल और सरपंच अनिल कुमार और सरपंच मोहन सिंह और भी अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन, 23 सितंबर पर सरकारी अवकाश का औपचारिक आदेश सोमवार को जारी हो गया। आदेश आते ही युवा राजपूत के सदस्यों ने महाराजा हरि सिंह के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू कर दी। महाराजा की प्रतिमा के सामने युवा राजपूत सभा के सदस्य भी पहुंच गए और उन्हाेंने महाराजा की प्रतिमा के आगे ढोल की थाप पर नाचकर व आतिशबाजी कर महाराजा के जन्मदिन पर अवकाश मिलने की खुशी मनाई। राजिंदर सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज सुन्देरबानी