उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद। जिले में लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से पीले धातु की चेन बरामद की है l फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक पीले धातु कि चैन सहित 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसपर संवैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अभय दास पुत्र वीरेन्द्र दास निवासी मोहल्ला बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउण्ड थानाकादरीगेट ,आयुष पुत्र जेम्स लोरेंस निवासी चर्च कम्पाउण्ड टीचर्स लाइन थाना कादरीगेट ,विशाल ठाकुर पुत्र आलम सिंह निवासी विकास नगर बढपुर थाना कादरीगेट, बादल यादव पुत्र कोशलेन्द्र सिंह यादव निवासी केडी रोजी स्कूल मिशन कम्पाउण्ड थाना कादरीगेट से एक पीले धातु कि चैन बरामद की है lपूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम चारो लोग एक साथ योजना बना कर आये दिन लोगो से मोबाइल, चैन छीन लेते है और बाजार में बेच देते है जो पैसा मिलता है उससे हम अपने शौक पूरे कर लेते है। मितेश कुमार सिन्हा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फर्रुखाबाद
बाइट फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
