उत्तर प्रदेश मथुरा। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के दिशा निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में तथा थाना कोसीकलाँ पुलिस व एसओजी टीम को थाना वृन्दावन से वाछिंत/ इनामियां अभियुक्त की मुखबिर द्वारा कामर रोड पर आने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24.09.2023 को रात्री को संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान थाना वृन्दावन से इनामियां अभियुक्त योगेश से दिनांक 24/09.2023 को रात्री में कामर-कोसी रोड दहगांव मोड़ पर हुई पुलिस मुठभेड। मुठभेड में अभियुक्त गोली लगने से घायल। गिरफ्तार कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल (जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी है) व एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। रवि कुमार रिपोर्टिंग इंचार्ज हाईवे
20230924094348612356648.mp4
20230924094757305161530.mp4

