यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना के धराधर देवरिया गांव में शुक्रवार की रात घर में अकेली 25 वर्षीय नीतू साहनी पत्नी पप्पू साहनी घर में लगे टीन शेड में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र शुक्ला पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। बताया गया है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इसे 6 माह की बेटी भी है, दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी, पति मजदूरी करता है, घटना के समय पति ससुराल मुड़ाडीह रोहनिया गया हुआ था। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
