उत्तराखंड बाजपुर। नियमों को ताक पर रख सड़कों पर मासूम स्कूली बच्चों को लेकर दौड़ रहे वाहनों पर सख्ती करते हुए आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है। एआरटीओ प्रवर्तन काशीपुर जितेंद्र चंद ने शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर में स्कूली वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत् उन्होंने नियम विरूद्ध चल रहे 6 वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज कर दिया। बता दें कि बीते रोज सुल्तानपुर पट्टी में स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर जा रहा टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसमें सवार 4 छात्राओं समेत 8 स्कूली बच्चे चोटिल हो गये थे। इस दुर्घटना के बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई थी लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे की जान नहीं गई।
इसी हादसे के बाद हरकत में आये आरटीओ विभाग ने अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद ने अभियान चलाया इसके तहत् उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने 6 वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज कर दिया। वहीं टीम ने दो वाहन चालकों के डीएल को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी। एआरटीओ जितेंद्र चंद ने बताया कि विभाग समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाता रहता है। उन्होंने कहा कि आज कार्रवाई की गई है ये आगे भी जारी रहेगी। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
