उत्तराखंड गूलरभोज। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शनिवार को गूलरभोज नगर क्षेत्र में पोषण रैली निकाली। इस दौरान सेविकाओं ने हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन जैसे नारे लगाए। यहां सुनीता देवी, अंजू शर्मा, शकुंतला पुष्पा पवार, गंगा, लक्ष्मी जलाल, प्रेमलता, बंदना, सत्यवती, पुष्पा पाठक, विद्या देवी आदि मौजूद रहीं।
शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
